सपा प्रत्याशी ने प्रशासन से नगर निकाय मतगणना को निष्पक्ष व पक्षपात रहित कराने के लिए लगाई गुहार


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नगर पालिका परिषद महराजगंज की अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी पुष्प लता मंगल पत्नी निर्मेष मंगल ने गुरूवार को प्रशासन से निष्पक्ष व पक्षपात रहित मतगणना कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जनता ने उन्हें भरपूर समर्थन व वोट दिया है। जिससे वह जीत की प्रबल हकदार हैं। निष्पक्ष मतगणना हुई तो निश्चित रूप से उन्हें विजय मिलेगी। सपा प्रत्याशी पुष्पलता मंगल अपने पति निर्मेष मंगल के साथ सपा के वरिष्ठ युवा नेता श्रवण पटेल के कार्यालय पर गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। नगर निकाय चुनाव में मतदान के लिए जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने अनुरोध किया कि वह निष्पक्ष व पक्षपात रहित मतगणना कराएं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि महराजगंज की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। इसलिए प्रबल उम्मीद है कि वह अगली नगर पालिका अध्यक्ष चुनी जाएंगी। सपा प्रत्याशी ने कहा कि स्ट्रांग रूम में एक दिन रात को बिजली चली गई थी। काफी देर बाद बिजली आई। अगले दिन सुबह आठ बजे से करीब दस बजे तक लाइट नहीं थी। इसलिए थोड़ा डर लग रहा है कि कहीं मत इधर से उधर ना करा दिया गया हो। पुष्पलता मंगल ने बताया कि उनके पति चुनाव लड़ चुके हैं। वह जब कहीं भी प्रचार के लिए निकलती थीं तो महाराजगंज की जनता बस यही बोलती थी कि पहले भी चुनाव में मेरे पति को ही वोट दिया था लेकिन हम लोगों का वोट पता नहीं कहां चला जाता है। यही नहीं समझ में आता है। वोट चोरी हो जाता है। कहीं ना कहीं मुझे अंदेशा है  इसलिए जिला प्रशासन से अनुरोध है कि निष्पक्ष रुप से बिना किसी के दबाव में न आए नगर निकाय की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराएं।
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी पुष्पलता मंगल ने कहा कि यदि चुनाव में उन्हें जीत मिली तो नगर की जर्जर सड़कों को दुरूस्त कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। शहर में जल जमाव बड़ी समस्या है। थोड़ी सी भी बारिश में अधिकांश मोहल्लों में जल भराव की समस्या से जनता जूझने को विवश हो जाती है। ऐसे में जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास होगा। जिससे जनता को राहत मिल सके। नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। हर क्षेत्र में विकास दिखेगा। लोगों की समस्याओं को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से समाधान कराया जाएगा।